सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 जनवरी। नववर्ष के आगमन पहले दिन जिला कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहु ने रामानुजगंज पहुंच कर शहर का मुआयना कर रामानुजगंज वासियों को नववर्ष के उपहार स्वरूप कन्हर नदी में छठ घाट एवं रिंग रोड में सडक़ बत्ती प्रकाश व्यवस्था की सौगात दी। जिससे नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित पूरे नगरवासियो में हर्ष व्याप्त है।
रामानुजगंज सरहदी क्षेत्रों की जीवनदायिनी माने जाने वाली कन्हर नदी में राम मंदिर घाट से शिव मंदिर घाट तक बनारस के अस्सी घाट के समान घाट बनाये जाने की मांग वर्षों से नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी। इस मांग के अनुरूप स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह के विशेष पहल पर कलेक्टर की सहमति के बाद राम मंदिर से शिव मंदिर घाट तक खूबसूरत छठ घाट बनाया जाएगा।
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि कन्हर नदी हम सब के लिए गंगा मां के समान है, इसे स्वच्छ एवं सुंदर रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर पंचायत अध्यक्ष सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगों की मंशा थी कि राम मंदिर घाट से शिव मंदिर घाट तक बनारस के समान अस्सी घाट यहां भी निर्मित हो, इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों व ग्राम वासियों के द्वारा लगातार यहां घाट निर्माण की मांग की जाती रही है।
जनभावनाओं के अनुरूप यहां जल्द घाट निर्माण निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि गंगा नदी की भांति पवित्र पावन उतर वाहिनी कन्हर नदी तट पर राम मंदिर से शिव मंदिर तक सुंदर छठ घाट निर्माण का प्रयास हमारे द्वारा लंबे समय से किया जा रहा था आज मांग पूर्ण होते देख नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है। पार्षद अशोक जायसवाल ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप इसी प्रकार कार्य नए वर्ष में और होंगे।
नगर में प्राचीन राम मंदिर शिव मंदिर मां महामाया मंदिर एवं रानी सती मंदिर सभी कनहर नदी के तट पर हैं ऐसे में घाट निर्माण से लोगों के लिए और सहूलियत बढ़ जाएगी।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार में बनारस काशी घाट है एवं हरिद्वार के घाट हैं इस प्रकार का व्यवस्थित घाट यहां भी बनेगा एवं इसे सुंदर स्वरूप भी दिया जाएगा। छठ घाट बनाने के कार्य का शिलान्यास 26 जनवरी से पूर्व किए जाने की योजना है जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ कर दी गई है विधायक ,कलेक्टर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शिलान्यास का कार्यक्रम किया जाएगा।


