सरगुजा

चिंतामणि महराज ने धान मंडी सहित अन्य जगहों का किया निरीक्षण
30-Dec-2021 8:20 PM
चिंतामणि महराज ने धान मंडी सहित अन्य जगहों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 30 दिसंबर।
सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने बुधवार को कुसमी धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही कुसमी नगर में होने वाली 9 कुंडीय लक्ष्मीनारायण यज्ञ स्थल पहुँचकर तैयारियों का जायजा लेकर विधायक का काफिला नगर पंचायत कुसमी के नगर पंचायत में खुले हुए जेनेरिक दवा दुकान पहुँचा, जहां पर उपस्थित नगर पालिका अधिकारी एसके दुबे को नियमों का हवाला गिनाते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

सर्वप्रथम विधायक चिन्तामणि महराज मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव के कारण कुसमी धान मंडी में किसानों से खरीदे गए धान की स्थितियों का जायजा लेने पहुँचे। यहां पर रखरखाव की स्थितियों को देखकर आवश्यक निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को सजग किया।

धान खरीदी केंद्र का जायजा लेते समय कुसमी धान खरीदी केंद्र के नोडल प्रभारी देवरी, धान खरीदी केंद्र के नोडल प्रभारी सहित सामरी क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र के नोडल प्रभारी से बातचीत करते हुए आवश्यक रूप से धान के रख रखाव हेतु दिशा निर्देश दिए तथा समुचित ढंग से तिरपाल की व्यवस्था रखने की बात कही।

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के निरीक्षण दौरान कुसमी एसडीएम अजय किशोर लकड़ा, कुसमी तहसीलदार उमा सिंह पैकरा, नोडल प्रभारी हरिशंकर सोनवानी, सतेन्द्र परमार, बीएमओ राकेश ठाकुर, डॉ. सोहनलाल, सीएमओ एस के दुबे, अधिवक्ता श्रवण दुबे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा कुसमी में हो रहे निर्धारित तिथि 3 फरवरी से 9 फरवरी तक नव कुंडलीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी लेते हुए यज्ञ को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कहते हुए यज्ञ में विराजमान अनुरागी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

संसदीय सचिव ने किया जेनेरिक दवा दुकान का निरीक्षण
चिंतामणि महाराज ने हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धनवंतरी योजनांतर्गत कुसमी नगर पंचायत में खुले हुए जेनेरिक दवा दुकान का तहसील कार्यालय के पास जाकर स्थल निरीक्षण किया, जहां पर स्थल सही नहीं होने के कारण जेनेरिक दवा दुकान को बस स्टैंड में नगर पंचायत की दुकान में खोलने की सलाह देते हुए आम जनता को उचित प्रकार की दवा उपलब्ध कराने की बात कही गई।

 सीएमओ एसके दुबे को उचित निर्देश देते हुए एक सप्ताह के अंदर बसस्टैंड में जेनेरिक दवा दुकान खुलवाने का निर्देश दिया। जेनेरिक दवा का जायजा लेने के दौरान विधायक के योग्यता रखने वाले दवा दुकान के संचालक को ही दुकान में रहने की बात कही, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए उपस्थित बीएमओ कुसमी को सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कुसमी के सभी दवा दुकान को जांच व कार्रवाई समय-समय पर अनिवार्य है।


अन्य पोस्ट