सरगुजा

वेल्डिंग दुकान में चोरी, लगातार चोरी से क्षेत्रवासी दहशत में
29-Dec-2021 8:03 PM
वेल्डिंग दुकान में चोरी, लगातार चोरी से क्षेत्रवासी दहशत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 29 दिसंबर।
क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं से लोग दहशत में हैं। बीती रात भी नगर के व्यस्ततम शास्त्री चौक में एक वेल्डिंग दुकान से चोरों ने सीसीटीवी एवं वायर सहित दुकान का लेनदेन का बही ले गए, वहीं एक माह पहले इसी दुकान से करीब 12 हजार का नगद एवं अन्य सामान चोर ले गए थे।

नगर के व्यस्ततम शास्त्री चौक के पास अहमद वेल्डिंग दुकान में चोर बीती रात दुकान के पीछे से ईंट हटाकर घुसे एवं सीसीटीवी एवं वायर सहित दुकान के लेनदेन का बही लेकर भाग गए। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे क्षेत्रवासी दहशत में है।

नगर के वार्ड- 13 में जितेंद्र सिंह के किराना दुकान के ऊपर की सीट को तोडक़र चोर दुकान में घुसे एवं 3000 रुपए नगद एवं 5000 का सामान ले भाग गए। नगर में छोटी मोटी चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही है, परंतु बहुत कम ही मामले थाने तक पहुंच पा रहे हैं, वहीं जो मामले थाने तक भी पहुंच रहे हैं, इनके आरोपी पकड़ से बाहर हैं। अहमद वेल्डिंग दुकान के बगल में ही दूसरे वेल्डिंग दुकान में चोरों के द्वारा कुछ दिन पूर्व ही वेल्डिंग मशीन, इनवर्टर सहित अन्य सामान चोरी कर लिए थे।


अन्य पोस्ट