सरगुजा
बेटे-भतीजे ने भागकर बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 29 दिसंबर। रामचंद्रपुर विकासखंड के धनवार के गान्हे पहाड़ में हाथियों ने पंडो जनजाति के युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामवासियों के द्वारा पहाड़ से युवक को नीचे लाया गया। घटना की सूचना पर विधायक बृहस्पत सिंह पहुंचे। उन्होंने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि परिजनों को प्रदान की, वहीं वन विभाग के द्वारा 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 5 दिनों से हाथियों का दल धनवार क्षेत्र में आया है, वहीं मंगलवार की शाम हाथियों का दल गांव के गान्हे पहाड़ पर था, जहां दरोगा पंडो अपने मवेशियों को बांधने जा रहा था। इसी दौरान हाथियों के दल से सामना हो गया। उसे हाथियों ने सूंड में लपेट कर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को पहाड़ से आज ग्रामीणों ने नीचे उतारा, वहीं घटना की सूचना पर विधायक बृहस्पत सिंह पहुंचे। उन्होंने परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की, वहीं वन विभाग के द्वारा 25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई। विधायक की पहल पर घटनास्थल के नजदीक ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल पर विधायक के साथ एसडीएम गौतम सिंह सहित प्रशासनिक अमला भी पहुंचा था।
भागकर बेटे-भतीजे ने बचाई जान
मृतक दरोगा पांडे का बेटा मनदीप (12 वर्ष) एवं भतीजा कमलेश (16 वर्ष) यह दोनों भी गाय को बांधने जा रहे थे, इसी दौरान हाथियों का झुंड इनकी ओर लपका तो दोनों ने भागकर अपनी मुश्किल से जान बचाई। दरोगा पंडो को हाथियों के झुंड ने घेर लिया, जिससे वह भाग नहीं पाया।
मृतक के 7 बच्चों के पालन पोषण एवं पढ़ाई का जिम्मा लिया विधायक ने मृतक दरोगा पंडो के 6 लडक़े एवं एक लडक़ी है, जो पढ़ाई नहीं कर रहे थे। उनके पढ़ाई का एवं पालन पोषण का जिम्मा विधायक बृहस्पत सिंह ने लिया। श्री सिंह ने कहा कि सभी को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सके, यह सुनिश्चित कराया जा रहा है, वहीं उनके पालन पोषण की पूरी जवाबदारी भी हम लोग निभाएंगे।
इस संबंध में धमनी रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि 12 हाथियों का दल विगत 25 दिसंबर से क्षेत्र में है। हाथियों का दल धनवार पहाड़ में मंगलवार को आया, जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा पहाड़ में रहने वाले लोगों को नीचे ले आया गया था। मृतक अपनी गाय को बांधने शाम को गया था, जो हाथियों के झुंड की चपेट में आ गया।


