सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,28 दिसंबर। एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन , प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक कैम्पस चलो यात्रा सरगुजा संभाग प्रभारी प्रतीक सिंह की उपस्थिति में पूर्व प्रदेश सचिव राहुल बर्मन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत शिक्षा बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम शा. लरंगसाय अग्रणी महाविद्यालय रामानुजगंज में एनएसयूआई ने छात्र- छात्राओं के बीच जाकर केन्द्र की छात्र विरोधी भाजपा सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति, एसटी-एससी ओबीसी छात्रों की छात्रवृति में कटौती, बेरोजगारी जैसे छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर छात्र- छात्राओं से चर्चा कर छात्रों की समस्या से अवगत हुआ।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष तौहीद रजा , जिला संयोजक कृतिव्रत मंडल , राहुल जीत सिंह , तौकीर रजा, अरशद खान, प्रांशु तिवारी, शोहराब खान सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


