सरगुजा
मंत्री सिंहदेव की पहल पर स्वीकृत हुआ है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 दिसंबर। करजी और कतकालो को जोडऩे वाली ग्रामीण सडक़ स्वीकृत होने से उत्साहित आज करजी और कतकालो के करीब 250 से अधिक ग्रामवासियों ने रोड निर्माण के लिए श्रमदान किया।
इस कच्ची सडक़ के डामरीकरण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। करीब साढ़े तीन साल पहले गड्ढे और कीचड़ से भरी इस सडक़ पर तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर सडक़ को चलने लायक बनाया था। ग्रामीण चंदाकर हर साल सडक़ की मरम्मत करते थे।
टीएस सिंहदेव के पंचायत मंत्री बनने के बाद यह रोड स्वीकृत हुआ है। सडक़ बन जाने से क्षेत्र के 10 पंचायत, पीडब्ल्यूडी के तीन प्रमुख मार्ग, प्रस्तावित रिंग रोड, पीएमजीएसवाई रोड जुड़ जाएगी।
आज श्रमदान की कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम,जिला पंचायत के सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सराहना की। उन्होंने ग्राम के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। श्रमदान करने वालों में पूर्व बीडीसी पारस राजवाड़े, सरपंच ममता दीवान, प्रदीप जुवारी,उत्तम राजवाड़े,प्रमेन्द्र सरजाल,उमाशंकर, नारद गुप्ता,राकेश सोनी,बृजेंद्र राजवाड़े,भगवती राजवाड़े,हीरालाल,भारत भूषण,डीसी राजवाड़े, भगवान राजवाड़े ,सुरजबली,अकलू राम, सुमन मति के साथ अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।


