सरगुजा
शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 दिसम्बर। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र व भोले बाबा की नगरी वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व देश भर के नागरिक उत्साह व धार्मिक भावना से ओत-प्रोत हैं।इस ऐतिहासिक अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रत्येक प्रदेश जिला व मंडल मुख्यालय पर प्रभात फेरी व स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम करना सुनिश्चित किया है।
इसी क्रम में संगठन के भाजपा जिला युवा मोर्चा व जिला स्वच्छता प्रकल्प द्वारा राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम,भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह,अभियान के संभाग प्रभारी अंबिकेश केसरी की उपस्थिति में राम मंदिर परिसर से लेकर शिव मंदिर बौरीपारा तक नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हर हर महादेव दिव्य काशी भव्य काशी के गगन भेदी नारों के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात शिव मंदिर के आसपास स्वच्छता प्रकल्प द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता भी रही।
संभाग के प्रभारी अम्बिकेश केसरी ने भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि भव्य काशी दिव्य काशी अभियान अन्तर्गत 13 दिसम्बर से 14 जनवरी तक संभाग भर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।कल 13 दिसंबर को देश भर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा।
इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता,विनोद हर्ष, राजकुमार बंसल,विद्यानंद मिश्रा,निश्चल प्रताप सिंह, शैलू सिंह,विश्व विजय तोमर,मधुसूदन शुक्ला,हरमिंदर टिन्नी,अनिल जायसवाल,अभिषेक शर्मा, बल्लू शर्मा,मनोज कंसारी, विकास पांडे,मनोज सोनी,दीपक तोमर,प्रताप सिंह, वीरेंद्र बघेल, संजीव वर्मा, सिकंदर जायसवाल,निशांत सिंह सोलू, अजय सारथी, अंकित जयसवाल,सोनू गुप्ता, नंद किशोर ताम्रकार, सुनील बघेल, दीक्षा अग्रवाल,प्रिया सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, सुमित मिश्रा, चंदन शुक्ला, राजेश सिंह, मनीष सिंह,सौरभ मिश्रा, श्रीधर केसरी सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


