सरगुजा

कांग्रेस राज में बढ़ गया अपराधियों का मनोबल-नेताम
12-Dec-2021 4:47 PM
कांग्रेस राज में बढ़ गया अपराधियों का मनोबल-नेताम

   राज्यसभा सांसद ने कहा कलेक्टर-एसपी स्तर काफी गिर गया है  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 दिसंबर।
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अंबिकापुर नगर के एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है,पूरे प्रदेश की हालत बिगड़ते जा रही है। भाजपा शासनकाल में पुलिस पर किसी पार्टी का लेबल नहीं होता था पर वर्तमान में पुलिस महकमा पूरी तरह कुछ विशेष लोगों के लिए काम कर रही हैं। पूरे प्रदेश में लायन ऑर्डर की जो स्थिति है अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है,पुलिस अपराधियों पर हाथ डालने से डरती है।कलेक्टर और एसपी का स्तर भी काफी नीचे गिर गया है वह केवल नेताओं की चापलूसी में लगे हुए हैं।

श्री नेताम ने आगे कहा कि थाना को कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता चला रहे हैं वहां पर टीआई और पुलिस अधीक्षक की आवश्यकता ही नहीं है।भाजपा के कार्यकर्ताओं पर फर्जी एफ आई आर दर्ज हो रहा है। विकास के सारे कार्य ठप पड़े हुए हैं।श्री नेताम ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में आग बुझा नहीं है अंदर से सुलग रहा है एक दिन ऐसा उबाल आएगा कि ज्वालामुखी फट जाएगा और उसके लावा में कांग्रेस खत्म हो जाएगी।

श्री नेताम ने आगे कहा कि बलरामपुर में पार्षद,नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के ऊपर फर्जी तरीके से एफआईआर हुआ है वह तीन चार महीना तक फरार चले,किसके संरक्षण में यह सब हो रहा है।पार्षद व नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष को हाईकोर्ट से राहत मिली उन्हें अग्रिम जमानत मिल गया।किसी मंत्री के ऊपर इतना संगीन हत्या का आरोप फर्जी तरीके से लगाना और फसाने पर कोई कार्रवाई नहीं होना यह एहसास कराता है कि अपराधी सरगना उसके पीछे काम कर रही है।रेत माफियाओं ने मध्यम गरीब परिवारों की कमर तोड़ दिए हैं।रेत गिट्टी के लिए कांग्रेस के माफिया बलरामपुर में स्थानीय नेता के इशारे पर यूपी-बिहार के गुंडे लोगों को बुलाकर डरा धमका रेत उत्खनन करवा रहे हैं।हौसला इतना बुलंद है कि रिजर्व फॉरेस्ट में सडक़ बना दे रहे हैं।बलरामपुर में पूरा प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना हुआ है। कलेक्टर और एसपी रेत माफियाओं का विश्राम गृह में स्वागत सत्कार में लगे हुए हैं।
आज बस्तर की जो स्थिति है वह सबको मालूम है 1400 सहायक आरक्षक हथियार जमा कर घर लौट गए,उनके सुरक्षा पर बहुत बड़ा प्रश्न है।देश के इतिहास में पहली घटना है जो इतने बड़े पैमाने पर आरक्षक सरकार के नाकामी और असंवेदनशीलता के कारण घर लौट आए हैं।प्रदेश के मुखिया को फुर्सत नहीं है कि वह स्थिति को संभाले।संवेदनशील होते तो कमेटी नहीं निर्णय करते,कमेटी बनाते हैं और कब भंग हो जाते हैं इसका ठिकाना नहीं होता।बस्तर क्षेत्र में पुलिस पर इतना दबाव में काम कर रही है कि उन्हें सुसाइड करने के लिए कदम उठाना पड़ रहा है।
भाजपा पार्षदों को प्रभावित
करेंगे तो ठीक नहीं होगा
वार्ता के दौरान रामविचार नेताम ने कहा कि वर्तमान में हो रहे नगरीय निकाय में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी। आशंका है कि सत्ता पक्ष धनबल का दुरुपयोग कर भाजपा के पार्षदों को प्रभावित करेंगे अगर ऐसा होता है तो ठीक नहीं होगा। श्री नेताम ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया है तीन-चार सालों से कर्मचारियों का भुगतान तक नहीं हुआ है।

बलरामपुर क्षेत्र में नक्सलियों का बड़ी संख्या में हो रहा है आवागमन
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि बलरामपुर रामानुजगंज जिला के सामरी क्षेत्र व सुदुर अंचल क्षेत्र में एक बार फिर से बड़ी संख्या में नक्सलियों के आवागमन की सूचना मिल रही हैपुलिस महकमा केवल चापलूसी में लगी हुई है अगर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो फिर से स्थिति खराब हो सकती हैं।

नेताम ने बृहस्पति सिंह पर साधा निशाना
वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि बलरामपुर में रेत माफिया व गुंडागर्दी इतना बढ़ गई है क्या आप और आपके लोग उस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं? प्रश्न के संदर्भ में श्री नेताम ने कहा कि हम लोग लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं अगर हम स्थानीय विधायक जैसा करेंगे तो उनमें और हममें क्या अंतर रह जाएगा।जनता जनप्रतिनिधियों को जवाब देना जानती है।श्री नेताम ने स्थानीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि वह जिसका जिसका अब तक वह समर्थन किए हैं चुनाव में उसकी जमानत जप्त हुई है।उनके भाई वीरेंद्र सिंह सरपंच और बीडीसी तक नहीं बन पाए हैं।

बृहस्पति सिंह ने जनपद सदस्यों को गुमराह कर अविश्वास प्रस्ताव लाया-अनुराग
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने रामानुजगंज के स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद पंचायत में जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया वह बृहस्पत सिंह के द्वारा एक सोची-समझी रणनीति के तहत लाया गया था जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है।जिस दिन अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा था एक जनपद सदस्य परिसर में अपनी पत्नी से मिलने चिल्लाते रहा,उसने यह भी आरोप लगाया कि मेरी पत्नी का अपहरण हुआ है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। परिणाम यह हुआ कि अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया।

स्थानीय विधायक द्वारा बलपूर्वक जनपद सदस्यों को उठाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की साजिश रची गई थी जिसे जनपद सदस्यों ने ध्वस्त कर दिया।बलरामपुर रामानुजगंज जिला के डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक के साथ पूर्व में बृहस्पत सिंह द्वारा गाली-गलौज करने का आडियो वायरल हुआ था जिसकी काफी आलोचना हुई थी।उनको बरगलाने का प्रयास बृहस्पत सिंह द्वारा किया जा रहा है इसका भी एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें बृहस्पत सिंह आडियो में एक बड़े मंत्री पर छेड़छाड़ कर मंत्री पर बरगलाने का आरोप लगा रहे हैं। अनुराग सिंह देव ने कहा कि अपराधी कौन है इसका पता चलना चाहिए और ऐसे लोगों पर अपराध भी दर्ज होना चाहिए।

प्रेस वार्ता के दौरान बलरामपुर जनपद पंचायत के भाजपा समर्थित सभी जनपद सदस्य पहुंचे हुए थे जिनका राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वार्ता के दौरान जनपद सदस्यों ने बताया कि उन्हें 50 50 लाख का काम दिलाने और और मुख्यमंत्री से मिलाने की बात कह कर कांग्रेस पार्टी कार्यालय ले जाकर हस्ताक्षर करवा अविश्वास प्रस्ताव लाने का षड्यंत्र रचा गया था जिसे हमने ध्वस्त कर दिया।
 


अन्य पोस्ट