सरगुजा

एसीबी कार्यालय को स्थानांतरण करवाने छात्र एकता मंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
10-Dec-2021 8:24 PM
एसीबी कार्यालय को स्थानांतरण करवाने छात्र एकता मंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 दिसंबर।
छात्र एकता मंच के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की दोपहर मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बीच अतिथि के तौर पर आए सरगुजा जिले के कलेक्टर संजीव झा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। राजीव गांधी शासकीय स्थानकोत्तर महाविद्यालय में परिसर में संचालित ए.सी.बी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के कार्यालय को स्थानांतरित करवाने की मांग की गई है।

मंच के जिलाध्यक्ष यश शर्मा ने बताया कि लंबे समय से कई छात्र संगठनों की मांग पर महाविद्यालय को एक अतिथि गृह उपलब्ध हो पाया था, परंतु आज उस कार्यालय का उपयोग आज एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय के रूप में किया जा रहा है। महाविद्यालय में आए दिन विभिन्न कक्षाओं के परियोगिक परीक्षाएं आयोजित होते रहते हैं, जिसके लिए अलग-अलग जिले से एक्सटर्नल आते रहते हैं, पर महाविद्यालय के अतिथि गृह के होते हुआ भी एक्सटर्नल को महाविद्यालय के खर्चों पर होटलों में व्यवस्था करवानी पढ़ती है। छात्रों की मांग पर कलेक्टर संजीव झा ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौंपते समय मंच के जिलाउपाध्यक्ष विशाल केशरी महासचिव शिवम जयसवाल, राज सिंह नगर अध्यक्ष संजय चावर नगर उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी महासचिव साहिल अली, नेयाज अंसारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट