सरगुजा

उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि बढ़ाने अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
08-Dec-2021 7:25 PM
उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि बढ़ाने अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 दिसम्बर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एलएलबी व अन्य कक्षाओं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका महाविद्यालय में जमा करने की तिथि में वृद्धि करने के संबंध में कुल सचिव विनोद एक्का को ज्ञापन सौंपा गया।

नगर मंत्री अविनाश मंडल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित हो रही विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर तक थी, परंतु बहुत से छात्र छात्राएं विभिन्न कारणवश अपना उत्तर पुस्तिका महाविद्यालय में जमा नहीं करवा पाए हैं,जिससे उन्हें बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से नगर मंत्री अविनाश मंडल,नगर सह मंत्री यशराज सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश नाग,अभिषेक कुशवाहा,उज्जवल तिवारी, अंश पांडे,सौरभ रावत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट