सरगुजा

शराब दुकान के पास हवाई फायरिंग, एक गिरफ्तार
24-Nov-2021 8:18 PM
शराब दुकान के पास हवाई फायरिंग, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,24 नवम्बर। शराब दुकान के पास हवाई फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार गंगापुर शराब दुकान के पास इनोवा कार क्रमांक सीजी 15 सीपी 5700 में सवार एक व्यक्ति राइफल से फायरिंग कर लोगों को आतंकित कर रहा है कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा तथा हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचे। शराब दुकान के पास सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 15 सीपी 5700 में विकास कुमार यादव (36) गंगापुर अंबिकापुर जो 20 कुमाऊँ रेजीमेंट अल्फा कंपनी में लांस हवलदार के पद पर देहरादून केंट में पदस्थ है, 315 बोर राइफल के साथ मौके पर लोगों को आतंकित करते हुए मिला।

उसके कार में 6 खाली कारतूस एवं 6 नग जिंदा कारतूस मिला, जो आम्र्स एक्ह्यह्यह्यट के तहत का अपराध होना पाए जाने से मौके पर आरोपी से राइफल कारतूस एवं इनोवा कार को बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट