सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 नवंबर। नगर के केनाबांध हाई स्कूल में मितानिन दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद दीपक मिश्रा द्वारा मितानिनों को सम्मानित किया गया। श्री मिश्रा ने मितानिन शीला सोनी, शांति केरकेट्टा, अनीता रजक, खिक बाई, किस्मती विश्वकर्मा, अंजलि रजक, हीरामणि एएमटी, शशि राजवाड़े एसी को सम्मानित किया गया।
वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद सुनैना सोनी द्वारा सभी महिलाओं को तिलक लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया। महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद दीपक मिश्रा ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी मितानिन बहनें अपने घर से लेकर बाहर तक की जिम्मेदारी को लेते हुए, साथ ही बच्चे के जन्म से पहले से लेकर जन्म के बाद तक की जिम्मेदारी को निभाती हैं। मितानिन बहनों के सहयोग के लिए मैं आभारी रहूंगा और मेरे से जितना सहयोग होगा उतना किया जाएगा चाहें वो शासन से हो प्रशासन हो हर संभव हम मदद के लिए खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन नाटा सोनी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में परवेज आलम ग़ांधी,अज़्ज़ु अज़मत,मोनू सिंह, सैफ़, सुभम सभी लोगों ने अपना अभार व्यक्त किया।


