सरगुजा
सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 नवंबर। अम्बिकापुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के 22 सडक़ों का काम 2 साल व्यतीत होने के बावजूद पूर्ण नहीं होने और जनता के साथ छल करते हुये गैरजिम्मेवार रवैये के दृष्टिगत भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा ने सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने की मांग की है।
कैलाश मिश्रा ने बताया कि अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की इन 22 सडक़ों का निर्माण की पहल 15 नवंबर 2019 को टी.एस.सिंहदेव के भूमिपूजन पश्चात प्रारंभ हुआ था, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 01 अरब 75 करोड़ थी। श्री सिंहदवे द्वारा भूमिपूजन के वक्त यह मंशा जाहिर की गई थी कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ग्रामीण सडक़ों के निर्माण की पहल हुई हैं, जो अब मिथक साबित हो रही हैं।
ग्राम पंचायतों में 1 से 2 कि.मी की आंतरिक सडक़ंे हमेशा से उपेक्षित रही हैं, ऐसी सडक़ों की दुर्दशा से वर्षों से ग्रामीण परेशान रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव से जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उक्त सडक़ निर्माण की मांग रखी थी, तब उन्होंने निर्माण कार्य जल्द कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। जब कांग्रेस की सरकार आई तो श्री सिंहदेव मंत्री बने और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भी मिला, लिहाजा उन्होंने इन 22 सडक़ों की स्वीकृति दिलाते हुये अपने हाथों से भूमिपूजन भी किया, परंतु अब ठीक 2 वर्ष हो गये हैं, लेकिन सभी 22 सडक़े अधूरी पड़ी है और काम बंद हो चुका हैं तथा जो अधूरे कार्य हुये थे, वे भी जर्जर हो चुके हैं।


