सरगुजा

बैंक ने डीडीसी के खाते में 2 लाख की जगह डाल दिए 20 लाख
20-Nov-2021 7:49 PM
बैंक ने डीडीसी के खाते में 2 लाख की जगह डाल दिए 20 लाख

पीएम ने डाला है सोचकर 14 लाख कर दिए खर्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,20 नवम्बर।
नगर के इंडसइंड बैंक के कर्मी की लापरवाही से एक जनपद सदस्य के खाते में 2 लाख की जगह 20 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। बैंक प्रबंधन को जब यह जानकारी लगी और डीडीसी के घर पहुंचे तो जनपद सदस्य ने बताया कि उसने केंद्र सरकार की किसी योजना के तहत उसके खाते मेंं 15 लाख रुपए आए होंगे, सोचकर उसने 14 लाख रुपए निजी काम में खर्च कर दिए। उसने मात्र 6 लाख रुपए ही बैंक को वापस किए। बैंक को अब रुपए के लिए जनपद सदस्य के घर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक लुंड्रा क्षेत्र के असकला निवासी जनपद सदस्य जगेश्वर सिंह के खाते में इंडसइंड बैंक ने 2 लाख रुपए की जगह 20 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जनपद सदस्य ने इसमें से 14 लाख रुपए यह समझकर निजी कार्यों में खर्च कर दिए कि पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही किसी योजना के तहत उसके खाते में इतने रुपए आए होंगे।

जब बैंक प्रबंधन को इस बात की खबर हुई तो वे जनपद सदस्य के घर पहुंचे। जनपद सदस्य ने 20 लाख रुपए में से बचे 6 लाख रुपए तो वापस कर दिए,  लेकिन बाकी बचे 12 लाख रुपए के लिए बैंक प्रबंधन को चक्कर लगाना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि जनपद सदस्य ने राष्ट्रीय बागवानी निर्माण योजना के तहत पैक हाउस बनवाने उद्यान विभाग में आवेदन किया था। विभाग की ओर से काम स्वीकृत किया गया।

2 लाख रुपए काम शुरु होने पर दिया गया और काम खत्म होने पर अनुदान के रूप में 2 लाख रुपए मिलने थे। उद्यान विभाग की ओर से इंडसइंड बैंक द्वारा कुछ दिन पूर्व जनपद सदस्य के खाते में ये रुपए डाले गए, लेकिन गलती से इतनी बड़ी चूक हो गई।


अन्य पोस्ट