सरगुजा

पार्किंग ठेका समाप्त होने के बाद भी अवैध वसूली, ठेकेदार और सहयोगी पर जुर्म दर्ज
19-Nov-2021 7:40 PM
पार्किंग ठेका समाप्त होने के बाद भी अवैध वसूली, ठेकेदार और सहयोगी पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 नवम्बर। रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग का ठेका समाप्त होने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूल करने और गुंडागर्दी करने के मामले में आखिरकार गांधीनगर पुलिस ने ठेकेदार और उसके सहयोगी के विरुद्ध हेराफेरी का मामला दर्ज कर लिया है। मामला सामने आने के बाद भाजपा पार्षद आलोक दुबे के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और रेलवे स्टेशन प्रबंधन से की थी।

आरोप है कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन वाहन पार्किंग का ठेका अवधि समाप्त होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा गुंडागर्दी मचाते हुए अवैध रूप से लोगों से शुल्क की वसूली की जा रही थी। उक्त मामले में भाजपा पार्षद आलोक दुबे सहित कई अन्य लोगों ने इसकी शिकायत की थी।
 
पार्षद आलोक दुबे ने शिकायत में कहा था कि 10 नवंबर को वह अपनी वाहन से अपने भतीजे को लेने रेलवे स्टेशन गए थे, जहां ठेकेदार मुकेश खटीक व मजहर के द्वारा जबरन पार्किंग के नाम पर बैरियर लगाकर 20 रुपए की रसीद काट दी गई। ऐसे कई अन्य लोगों से अवैध रूप से ठेकेदार के द्वारा पार्किंग शुल्क वसूल करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी। मामले में जांच के बाद गांधीनगर पुलिस ने मजहर और मुकेश खटीक के विरुद्ध धारा 420, 384, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट