सरगुजा

जिला स्तरीय पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी 24 को
18-Nov-2021 7:59 PM
जिला स्तरीय पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी 24 को

अम्बिकापुर 18 नवम्बर। पशुधन विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन 24 नवम्बर को आदर्श गोठान सरगवां में प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी में जिले के पशुपालक अपने गौवंशीय, भैंसवंशीय, बकरीवंशीय, भेड़वंशीय एवं पक्षी वर्ग के साथ उपस्थित होंगे। प्रदर्शनी में उपस्थित  पशुपालकां को नकद ईनाम प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही पशु मेला में उपस्थित होने वाले सभी पशु पालकों को पूरक आहार, कृमि नाशक दवा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट