सरगुजा

केंद्र सरकार ने टैक्स लगाकर आम जनता की कमर तोड़ दी-शैलेष
18-Nov-2021 7:31 PM
केंद्र सरकार ने टैक्स लगाकर आम जनता की कमर तोड़ दी-शैलेष

 

   कहा मोदी सरकार के घाव को हमारी सरकार ने मरहम लगाने का काम किया      

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 नवंबर।
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय अम्बिकापुर नगर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स लगाकर आम जनता की कमर तोड़ दी, जिसका नतीजा यह है कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ गए। पेट्रोलियम पदार्थ महंगा होने से अनेक खाद्यान्न पदार्थ भी महंगे हो गए।

श्री पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता पाने के लिए कोई भी काम कर सकती हैं, चाहे वो जनता पर अत्याचार ही क्यों न करना हो। मोदी सरकार ने आम जनता को जो घाव दिया है हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर मरहम लगाने का काम किया है।
 
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं के प्रश्न पर श्री पांडेय ने कहा कि बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में भी वैट कम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित कई प्रदेशों ने अभी तक वैट नहीं हटाया है, पर हम बहुत जल्दी वैट हटा कर जनता को राहत देंगे। जीएसटी मंत्री श्री सिंहदेव इस पर पहल कर रहे हैं।

श्री पांडेय ने आगे कहा कि महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की मोदी सरकार की अकर्मण्यता और मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान बदहाल है। नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमत दुगुनी हो गई है। महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है। इससे साबित हो रहा है कि मोदी और उनकी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आम आदमी है ही नहीं। मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिये कभी कोई योजना नहीं बनाया। मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये योजना बनाया, उसका क्रियान्वयन किया।

शैलेष पांडेय ने बताया की मोदी सरकार जब दोबारा सत्ता में आये तो उन्होंने देखा की किसान इस देश में सरकार बनाते हैं,उन्होंने 3 काले कानून लाकर किसानों को ही खत्म कर दिया।

देश में बिकने वाली दालें और खाद्य तेल का 70 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ एक ही उद्योग घराने अडानी का है।देश में उत्पादित कोयले का अधिकांश एकाधिकार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी का है। महंगाई बढऩे के जो 5 महत्वपूर्ण कारण हैं, वह सीधे-सीधे मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से बने हंै। बिना सोच-विचार किये नोटबंदी लागू किया गया, जिसका दुष्परिणाम यह हुआ देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गयी, उद्योग-धंधे व्यापार चौपट हो गये, वह आज तक नहीं सुधरे, जिसके कारण महंगाई बढ़ी।

मोदी सरकार के द्वारा कई स्लैब में लागू की गई जीएसटी, जिसके चलते अनेक वस्तुओं पर अतार्किक करारोपण किया एवं वस्तुओं के दाम बढ़ गये। केंद्र सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन महंगाई बढ़ाने का बड़ा कारक सिद्ध हुआ। असंगत करारोपण, बेतहाशा एक्साइज टैक्स के कारण डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े। निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली नीति के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कपनियां हतोत्साहित हुई, महंगाई बढ़ी। मोदी सरकार पड़ोसी राज्यों से बेहतर तालमेल बनाने में असफल साबित हुई है।

प्रेसवार्ता के दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, बिलासपुर से आए पंकज सिंह, हेमंत सिन्हा, कांग्रेस सरगुजा प्रवक्ता आशीष वर्मा, सैयद अख्तर सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट