सरगुजा
विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 नवम्बर। नगर के कांग्रेस नेता अफसर अली के नेतृत्व में नगर निगम पार्षद दीपक मिश्रा, राजीव अग्रवाल, त्रिभुवन सिंह एवं अजमत, लाली अज्जू की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देर रात खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बौरीपारा निवास में खास मुलाकात की। जिसमें मंत्री से अम्बिकापुर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो, इस संबंध में मंत्री ने उचित दिशा-निर्देश दिये।
अफसर अली ने कहा कि पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं के बीच खींचतान की स्थिति निर्मित हो रही है, जिसका मुख्य कारण कार्यकर्ताओं के बीच पद प्राप्ति है। हम कांग्रेस की विचारधाराओं से जुड़े हैं, पद की लालसा किये बिना हमें अपने जनप्रतिनिधि के लिये काम करना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यप्रणाली से जनता संतुष्ट है और आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता में लाने हेतु प्रदेश की जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ है। इस्तियाक बउआ ने कहा, हमें एकत्रित होकर पार्टी को और मजबूत करने में जोर देना है।
इस दौरान मंत्री के निवास पर अभिषेक सिंह, बाबूलाल दुबे, विनय पाण्डेय, आलोक यादव, सैफ, मोनू सिंह, अनुराग, अमित मित्तल, इस्तियाक बउआ खान, रूस्तम फिरदौसी, बल्लू, गोल्डन, जुगनू, बाबू, फारूख खान, अजहर, नदीम, मोहन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


