सरगुजा
पार्किंग टेंडर खत्म, फिर भी स्टेशन में वसूली की शिकायत
17-Nov-2021 7:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर,17 नवम्बर। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। दरअसल रेलवे द्वारा पार्किंग ठेकेदार को 1 अगस्त 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक की अवधि के लिए ही पार्किंग शुल्क वसूलने का आदेश जारी किया गया था। टेंडर अवधि खत्म होने के बाद भी स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों से अनाप-शनाप पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा था। जिसके कारण आए दिन विवाद और मारपीट की स्थिति बन रही है।
रेलवे द्वारा निर्धारित समय के बाद भी वाहनों से पार्किंग शुल्क लिए जाने की शिकायत आज सांसद प्रतिनिधि सहित भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, शानू कश्यप द्वारा रेलवे अफसरों से की गई। इस दौरान उन्होंने माना कि अवैध वसूली की शिकायत की जांच की जिम्मेदारी रेलवे प्रबंधन की थी। उन्होंने इस संबंध में बेरियर हटाने का आश्वासन भी दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


