सरगुजा

राज्य सरकार आर्थिक मसलों पर जनता को गुमराह कर रही-भाजपा
16-Nov-2021 8:13 PM
राज्य सरकार आर्थिक मसलों पर जनता को गुमराह कर रही-भाजपा

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

 

अम्बिकापुर,16 नवंबर। सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के निर्देशन में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल  अनुसुईया उइके को ज्ञापन देकर राज्य शासन द्वारा आर्थिक मसलों पर अनर्गल बयानबाजी न देने हेतु मांग की है।

 ज्ञापन के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हर मसले पर आर्थिक सहायता राज्य सरकार को दे रही है, परंतु मुख्य मंत्री और जीएसटी मंत्री पैसों का हिसाब बताने की बजाय केंद्र पर ही जीएसटी क्षतिपूर्ति और अन्य मसलों को लेकर गलत बयानबाजी करती है, जबकि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद लिया जा रहा ऊधार जनता के लिए ही आने वाले समय में सरदर्द साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा निरंतर छग सरकार को आर्थिक सहायता आवश्यकता अनुरूप एंव संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत भी दे रही है,परंतु कोरोना काल से लेकर अभी तक छग सरकार इन आर्थिक अनुदानों को लेखा- जोखा जनता के समक्ष न तो रख रही है ।और न ही सही रूप में बता रही है।

छग सरकार निरंतर केंद्र सरकार पर आर्थिक मसलों को लेकर अनर्गल बयानबाजी करती है, और जनता के सामने झूठ का पुलिंदा दिखाती है। जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर भी कई अनर्गल आंकडे जीएसटी मंत्री द्वारा दिये गये थे।

इन सभी बातो को लेकर भाजपा सरगुजा द्वारा मांग की गई कि सभी आर्थिक मसलों पर छग सरकार को समझाईस दें ताकि केंद्र सरकार की नीतियों और आर्थिक आंकडों का सही लेखा जनता तक पहुँच सके।

ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर त्रिपाठी, जिला सह कोषाध्यक्ष एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा, सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, मधुसूदन शुक्ला, अजय सिंह बबलू, विनोद दुबे, सर्वेश तिवारी संजीव वर्मा, वीर सोनी, शानू कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट