सरगुजा
रामानुजगंज,16 नवंबर। ग्राम पंचायत धनगांव में विगत 38 वर्षों से हो रहे श्री कृष्ण भगवान की रासलीला उत्सव 2021 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गांव के रास लीला मैदान में आयोजित इस उत्सव का आयोजन 18 नवंबर से 26 नवंबर तक किया जा रहा है जिसके लिए रासलीला समिति के द्वारा व्यापक स्तर में तैयारियां की जा रही है। तैयारी में समिति के साथ साथ पूरा गांव लगा हुआ है। रासलीला उत्सव में श्री कृष्ण भगवान की विभिन्न स्वरूप की मूर्ति बनाया जा रहा है, वहीं सात दिवस तक विविध धार्मिक आयोजन के साथ साथ वृहद मेला का भी आयोजन होगा।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत धनगांव में विगत 38 वर्षों से रासलीला का आयोजन होता आ रहा है। प्रत्येक वर्ष इसकी भव्यता बढ़ते जा रही है। रासलीला उत्सव के दौरान आस्था एवं विश्वास का अद्भुत संगम यहां देखने को मिलता है। पूरा गांव रासलीला उत्सव को लेकर उत्साहित रहता है। साथ ही साथ रासलीला उत्सव समिति के साथ-साथ पूरा गांव इसकी तैयारी करता है।
यहां तक की आसपास के गांव के लोग भी इसमें सहयोग प्रदान करते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर मुखर्जी एवं अब्रत विश्वास ने बताया कि 18 नवंबर से रासलीला उत्सव का शुभारंभ होगा, वही प्रत्येक दिन विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे, जिसमें डांस प्रतियोगिता, आर्केस्ट्रा, देवी जागरण, अखंड संकीर्तन, भंडारा सहित अन्य आयोजन होंगे।
एक माह भागवत कथा के बाद होता है रासलीला का आयोजन
रासलीला आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मंगल विश्वास एवं सचिव मनजीत मंडल ने बताया कि रासलीला उत्सव के सात दिवसीय आयोजन के पूर्व एक माह तक भागवत कथा का आयोजन किया जाता है साथ ही साथ प्रत्येक दिन भंडारे का भी आयोजन होता है जिसमें पूरा गांव सहभागी रहता है।
समिति के अब्रत विश्वास ने बताया कि 38 वर्ष पूर्व गांव में विश्वनाथ गिरी महाराज आए थे, जिन्हें पगला बाबा भी लोग कहते थे, उन्हीं के द्वारा बरगद पेड़ के नीचे रासलीला उत्सव की शुरुआत की थी, जो आज इतने भव्य स्वरूप में आयोजित हो रहा है। ग्रामवासियों की ऐसी भी मान्यता है कि रासलीला उत्सव से पहले गांव में अत्यधिक गरीबी थी, परंतु रासलीला आयोजन के बाद गांव में धीरे-धीरे समृद्धि आई।


