सरगुजा

अम्बिकापुर के राजीव भवन को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
15-Nov-2021 8:00 PM
अम्बिकापुर के राजीव भवन को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर, 15 नवम्बर। अम्बिकापुर के राजीव भवन को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने भाजपा के पार्षद आलोक दुबे ने सरगुजा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि अम्बिकापुर स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन को दंडाधिकारी शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए अपने अधिपत्य में ले एवं कांग्रेस के लिखित आवेदन पर कार्यक्रम करने की अनुमति दें। साथ में मेटल डिटेक्टर लगाकर प्रवेश देने की अनुमति दें। जब से कांग्रेस का राजीव भवन बना है, वहां आए दिन हाथापाई मारपीट एवं जान से मारने का प्रयास हो रहा है और दोष यह भाजपा को दे रहे हैं। कांग्रेस की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में वहां कभी भी किसी की हत्या हो सकती है। ये कांग्रेसी इनमें भाजपा के कार्यकर्ताओं को फंसा सकते हैं। क्योंकि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इसका संकेत दे चुके हैं। कांग्रेस के राजीव भवन अम्बिकापुर के सभा और कार्यक्रम में पुराने रासुका बंदी जिलाबदर के मुलजिम एवं धारा 110 के तहत तड़ीपार, असामजिक तत्व ही ज्यादा दिखते हैं। इनसे कभी भी कोई हिंसक जघन्य अपराध घटित हो सकती है।

आलोक दुबे ने कहा कि मैं कांग्रेस के सरगुजा जिलाध्यक्ष को चुनौती देता हूँ,  इसमें शामिल भाजपा के लोगों का नाम बताएं या नाम न बताने की स्थिति में सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगे। श्री दुबे ने कलेक्टर से मांग की है कि इस परिस्थिति में कांग्रेस भवन को अपने दंडाधिकारी शक्ति का प्रयोग करते हुए अपने आधिपत्य में लेकर लिखित सशर्त अनुमति दें एवं पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही कांग्रेस भवन में प्रवेश की अनुमति दें ताकि भविष्य में कोई भी हिंसक वारदात न हो और इसका दोष कांग्रेस के लोग भाजपा को न दें।


अन्य पोस्ट