सरगुजा

हलवाई समाज महिला मंच का वार्षिक कार्यक्रम, कई स्पधाएं
14-Nov-2021 8:22 PM
हलवाई समाज महिला मंच का वार्षिक कार्यक्रम, कई स्पधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 नवम्बर।
आँवला नवमी के अवसर पर 13 नवंबर को कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई समाज महिला मंच का वार्षिक कार्यक्रम अध्यक्ष मुक्ता गुप्ता के निवास पर आयोजित हुआ। इसके तहत महाराज मोदनसेन की जयंती पूजा-अर्चना कर मनाई गई। अध्यक्ष मुक्ता ने समाज की महिला वर्ग जो रोजग़ार से जुड़ी हैं, उन्हें सहयोग करने का सुझाव दिया और जो परिवार पिछड़े हुए हैं, उन्हें मुख्य धारा से जुडऩे का आह्वान किया, जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ। बच्चों की चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित हुई।

महिलाओं में विभिन्न प्रकार से साड़ी बाँधने की प्रतियोगिता हुई। अन्य खेल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । बच्चों में प्रथम दिव्यांशु गुप्ता,द्वितीय अन्वी गुप्ता तृतीय अर्ग गुप्ता रहे। महिलाओं में निकिता,एकता,श्वेता शिखा, सँयुक्ता, कंचन, मुक्ता, मधु गुप्ता विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहीं।


अन्य पोस्ट