सरगुजा
प्लेसमेंट कैंप में 942 युवाओं ने दिए साक्षात्कार
13-Nov-2021 8:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,13 नवम्बर। संकल्प परियोजना भारत सरकार के अंतर्गत लखनपुर विकासखंड में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में 12 नवम्बर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया, जिसमें कुल 6 नियोक्ताओं के द्वारा 406 पदों के विरुद्ध 942 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया।
कार्यक्रम में लखनपुर विकासखण्ड की जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका पैकरा, उपाध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए उद्योग विभाग, श्रम विभाग, अंत्यव्यावसायी विभाग, रोजगार कार्यालय, कौशल विकास विभाग इत्यादि के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


