सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 नवम्बर। सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर कन्हर नदी तट पर लगे मेला के कारण कन्हर नदी परिसर में गंदगी पसर गई थी, जिसके बाद आज इसके साफ सफाई के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, तहसीलदार अमरनाथ श्याम, सीएमओ दीपक एक्का वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के कर्मचारी घंटो श्रमदान में लगे रहे एवं कन्हर नदी को कचरा मुक्त किया।
गौरतलब है कि छठ पर्व के अवसर पर नदी में उमड़े जनसैलाब एवं मेला के कारण पूरे कन्हर नदी परिसर में गंदगी फैल गई, जिसके साफ सफाई के लिए नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि आज घंटों साफ सफाई में लगे रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर में विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों एवं नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से अभियान चलाते हुए साफ-सफाई किया जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कन्हर नदी में पसरी गंदगी को पूर्णता साफ हम लोगों के द्वारा किया गया। पार्षद अशोक जायसवाल ने कहा कि नगर के साफ-सफाई को लेकर हम सब को सामूहिक रूप से जागरूक होने की आवश्यकता है, जिस कारण आज सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया था।
इस दौरान पार्षद प्रमोद कश्यप, विजय रावत, मुकेश,जयसवाल, मणि पासवान, अनूप कश्यप, अंकित गुप्ता, रामध्यान गुप्ता, सुमित गुप्ता उपयंत्री विनोद यादव, अजय गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता, विनोद केशरी, जगदीस राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गंदगी साफ होते ही एनीकट का गेट किया गया बंद
नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि घंटों मिलकर कन्हर नदी में पसरी गंदगी साफ किए, वहीं इसके तुरंत बाद एनीकट का गेट बंद किया गया। जिससे कन्हर नदी का जल स्तर बना रहे।


