सरगुजा

साक्षरता प्रत्येक मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग -मधुसूदन
13-Nov-2021 8:32 PM
साक्षरता प्रत्येक मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग -मधुसूदन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,13 नवम्बर। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में मधुसूदन चंद्राकर द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं रेशमा बैरागी जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर ने शिक्षा का महत्व के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि आज साक्षरता प्रत्येक मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य के अनुरूप ही समय सारणी बनाकर उसका कड़ाई से पालन करना चाहिए, तभी लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन का वह काल है, जिसमें वह विद्या ग्रहण करता है यह उसके जीवन का स्वर्णिम काल होता है। इस काल पर व्यक्ति का संपूर्ण भविष्य निर्भर करता है एक अच्छे विद्यार्थी का पहला गुण अनुशासन होता है वह अनुशासन में रहकर अपने गुरुजनों के आदेश का पालन करते हुए एक अनुशासित विद्यार्थी होने का कर्तव्य निभाता है यह कर्तव्य निष्ठा ही उसे आगे के मार्ग पर चलने के लिए प्रशस्त करती है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का एक बार उठो जागो और तब तक आगे बढ़ो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए के माध्यम से उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
 
सचिव रेशमा बैरागी के द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपस्थित समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना के उद्देश्यों को विशेष रूप से बताते हुए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 बारगेनिंग राष्ट्रीय लोक अदालत घरेलू हिंसा टोनही प्रताडऩा अधिनियम निशुल्क विधिक सहायता लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम बाल श्रम बाल शिक्षा बाल विवाह के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उक्त संबंध में पंपलेट वितरण किया।


अन्य पोस्ट