सरगुजा

लखनपुर में जिला स्तरीय रोजगार मेला, हजारों पहुंचे
13-Nov-2021 8:30 PM
लखनपुर में जिला स्तरीय रोजगार मेला, हजारों पहुंचे

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,13 नवम्बर।संकल्प परियोजना अंतर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण सरगुजा के द्वारा 12 नवंबर दिन शुक्रवार को लखनपुर जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया था।

इस मेले में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव,सतेंद्र रॉय, यूका सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन, पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। रोजगार पाने लखनपुर क्षेत्र के हजारों की संख्या में युवक युवतियां वहां पहुंचे। जहां जिला सीईओ सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें रोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस रोजगार मेले में अलग-अलग क्षेत्र के 6 नियोजकों सहित जिला पंचायत के संबंधित श्रम ,रोजगार, जिला अंत्यावसाई विभाग के द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा। नियोजकों द्वारा 406 पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार पाने विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के युवक-युवतियों जनपद कार्यालय पहुंच आवेदन प्रस्तुत किया गया है।


अन्य पोस्ट