सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 नवंबर। सडक़ हादसे में दिवंगत भाजपा के युवा नेता संजीत सिंह की अंतिम यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गुरुवार की सुबह गंगापुर निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली और शंकर घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर के सैकड़ों लोग मौजूद थे। सभी ने युवा नेता को नम आंखों से विदाई दी। संजीत सिंह बेहद हंसमुख मिलनसार व युवा कर्मठ नेता थे। उनके निधन से हर कोई सदमे में है।
गौरतलब है कि बुधवार को अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे मार्ग में कटघोरा के पास कार-टैंकर में आमने सामने जबरदस्त हो गई थी।
इस हादसे में अंबिकापुर के युवा भाजपा नेता संजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं उनके चाचा जो गंभीर रूप से घायल थे, कुछ देर बाद उन्होंने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। गुरुवार को युवा भाजपा नेता संजीत सिंह व उनके चाचा पी. सिंह का अंतिम संस्कार शंकर घाट में किया गया।


