सरगुजा

कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में वेट कटौती नहीं करने पर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन
07-Nov-2021 5:59 PM
कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में वेट कटौती नहीं करने पर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,7 नवम्बर।
पिछले दिनों केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 10 रुपए और 5 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम किया था।उसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पर पेट्रोल डीजल में 25 प्रतिशत वैट कम करने हेतु अंबेडकर चौक पर पेट्रोल पंप के सामने एक भरे बोरे में वेट लिख कर विरोध प्रदर्शन किया तथा भूपेश बघेल होश में आओ, पेट्रोल डीजल पर वैट कम करना होगा जैसे नारे लगाए गए।

छत्तीसगढ़ सरकार 25 प्रतिशत से अधिक वैट के रूप में ले रही है, जो छत्तीसगढ के निवासियों के लिए भारी बोझ साबित हो रहा है।धरने में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। जब अन्य राज्यों ने वैट में कटौती की है, तो छत्तीसगढ़ को भी वैट कम कर लोगों को राहत देना चाहिए। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया गया है साथ ही देश के भाजपा शासित राज्य एवं केंद्र शासित राज्य सरकारों ने भी केंद्र सरकार के आह्वान पर अपने-अपने राज्यों में तेल में वेट कम कर दिया है जिससे पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भारी गिरावट आई है। लेकिन दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के हित में वेट कम नहीं कर रही हैं।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय सिंह बब्लू, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत उरांव,जिला महामंत्री संजीव वर्मा,शानू कश्यप, विकास शुक्ला चंदन,वीर सोनी, नितिन गुप्ता, राहुल गुप्ता, निशांत सिंह शोलु, धीरज सिंह,अनुराग शुक्ला,सूरज मंडल,अनीश सिंह, श्रीधर केसरी ,अविनाश कुशवाहा,विनाल गुप्ता भूपेश यादव,पवन पांडे,अमोघ कश्यप,अमित दुबे,अभिनंदन सिंह, पंकज सिंह, गौरव मिश्रा बॉबी बाबरा, दीपक यादव,सौरव मिश्रा, गायक रजक, अभिजीत पांडे ,अभिषेक तिवारी ,दीपू पांडे,शानू तिवारी,हनी दुबे,मनीष सिंह,हिमांशु सिंह,वेद पांडे,प्रिंस दुबे,रोनी मिश्रा,परमेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट