सरगुजा

छठ पूजा की तैयारियां शुरू, घाट की सफाई
07-Nov-2021 5:13 PM
छठ पूजा की तैयारियां शुरू, घाट की सफाई

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,7 नवम्बर।
आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पूजा को लेकर छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसे रामानुजगंज में व्यापक स्तर से तैयारियां नगर पंचायत एवं छठ पूजन से जुड़ी समितियों के द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं जहां छठ पर्व को लेकर नगर के सबसे बड़े छठ घाट राम मंदिर घाट की साफ-सफाई की जा रही है वहीं शिव मंदिर घाट की भी साफ-सफाई एवं सजावट कराई जा रही है साथ साथ नगर के अन्य छठ घाटों की भी साफ-सफाई कराई जा रही है।

गौरतलब है कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ नगर में विगत कई दशकों से विशेष धूमधाम से मनाया जाता है यहां के छठ पर्व को देखने एवं यहा छठ मनाने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। छठ पर्व में उमडऩे वाले जनसैलाब एवं इस वर्ष छठ व्रतियों की बढ़ती संख्या देख व्यवस्था का कमान नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं सीएमओ दीपक एकता के द्वारा संभालते हुए लगातार छठ घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि दीपावली के बाद से ही छठ पर्व को लेकर हम लोगों के द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है जहां व्रतियों के नदी में आने जाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है वहीं छठ व्रती जिन जिन रास्तों से आना-जाना करेंगे उन सभी रास्तों की विशेष साफ-सफाई साथ में नगर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई नगर पंचायत के द्वारा कराई जा रही है।

व्रतियों के लिए नदी में मिला लंबा चौड़ा क्षेत्रफल* इस वर्ष बारिश के बाद नदी का बहाव झारखंड की ओर चले जाने के कारण छत्तीसगढ़ के लोगों को इस बार व्रत करने के लिए कन्हर नदी में लंबा चौड़ा क्षेत्रफल मिल गया है।जिससे व्रतियों में उत्साह है।

बड़ी संख्या में यहां के छठ व्रत को देखने आते हैं श्रद्धालु* नगर में छठ व्रत की अदभुत छटा देखने को मिलती है यहां दशकों से छठ पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाता है यहां छठ पर्व करने के लिए बाहर से काफी संख्या में लोग आते हैं वही छठ व्रत को देखने के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। जिन जिन घरों में छठ होता है उन के सभी रिश्तेदार इस महापर्व में सहभागी होने जरूर आते हैं।

पूरे नगर पंचायत परिवार के द्वारा किया गया छठ घाट का साफ-सफाई* आज सुबह सीएमओ दीपक एक्का के नेतृत्व में राम मंदिर घाट से शिव मंदिर घाट तक साफ सफाई पूरे नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट