सरगुजा
छठ घाट का निरीक्षण, ग्रामीणों से हुए रूबरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,6 नवम्बर। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव अम्बिकापुर में कुलदेवी मां महामाया के दर्शन के लिए पहुंचे, दर्शन एवं पूजा पश्चात उन्होंने महामाया तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
यहां से पंचायत मंत्री सिंहदेव अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरबार पहुंचे। वहां उन्होंने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित खैरबार के नवनिर्मित धान उपार्जन केंद्र तथा मंडी बोर्ड के यूरिया संग्रहण केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने आमजनों की समस्या सुनकर तत्काल उसके निराकरण हेतु जिला पंचायत एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया। इसके बाद मंत्री सिंहदेव शंकरघाट स्थित छठ घाट पहुंच कर वहां की आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया।
शंकरघाट के पश्चात मंत्री सिंहदेव ग्राम पंचायत मेंड्राखुर्द पहुंचे। मेंड्राखुर्द में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर जिला एवं जनपद सी.ई.ओ. को आवश्यक निर्देश दिए। वे सामुदायिक शौचालय के डिजाइन तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण से बहुत खुश हुए। उन्होंने रास्ते में पीएमजीएसवाई के सडक़ो के निरीक्षण के दौरान मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए अगल-बगल में सोल्डर तथा रोलिंग करने का निर्देश दिया। मेंड्राखुर्द में उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधनों के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों एवं आमजनों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आमजनों से पूछा कि जब हॉस्पिटल आते हैं तो जरूरी दवा मिलता है या नहीं, दवा के बदले पैसे तो नहीं मांगते। ग्रामीणों ने बताया कि दवा और यहां की व्यवस्था से संतुष्ट हैं, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि जल्द ही स्वास्थ्य केंद्रों में 100 प्रकार से अधिक ब्लड की जांच सुविधा केंद्रों में मिलेगी, जो जांच की सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहेगी, उसकी सेम्पलिंग हॉस्पिटल से कर के जिला हॉस्पिटल या मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा, जहां से रिपोर्ट वहीं मिल जाया करेगा और अधिकतम 50 रुपये तक जांच के शुल्क रखने का प्रावधान किया जा रहा है, जल्द ही आमजनों को इसकी सुविधा मिलेगी।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मंत्री सिंहदेव ने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये। कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। घर में तथा शिशुवती व भर्ती महिलाओं लिए उपलब्ध संसाधनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महिलाओं को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में आने वाले आमजनों के लिए मूलभूत सुविधा सहित बिजली पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए। स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 का टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करने की सुविधा का भी जायजा लिया। सभी को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बैठाकर सभी को वैक्सीन कराने की कार्यवाही करने की सलाह दी।
श्री सिंहदेव मेंड्राखुर्द के गोठान में गोवर्धन पूजा के लिए निकले। उन्होंने गोठान में चल रहे मल्टी एक्टिविटी कार्यों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने गोठान में बिजली-पानी की व्यवस्था, वर्मी टैंक भराव, अजोला टैंक, सौर ऊर्जा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गोठान में लगे नेपियर घास की तारीफ की। मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर गाय को नेपियर घास खिलाकर गोवर्धन पूजा का शुभारंभ किया। इसके पश्चात मंत्री सिंहदेव ने चठीरमा काली बाड़ी, भगवानपुर में दुलाल धर के घर स्थित काली बाड़ी सहित बाबूपारा में पुराने मुखर्जी काली बाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की साथ ही बंगाली समाज के लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। इसके पश्चात दर्रीपारा तालाब(जेल तालाब) में छठ की तैयारियों का जायजा लिया। इसके पश्चात मंत्री सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंच कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, दीपावली के दिन मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मंत्री सिंहदेव ने एमसीएच बिल्डिंग के पीछे चल रहे नवीन निर्माण के समीप एकत्रित मलबे को साफ करने का निर्देश दिया था, आज पहुंच कर उन्होंने पुन: सफाई व्यवस्था की जांच की और निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं ठेकेदार को निर्माण स्थलों को साफ सुथरा रखने और जरूरत नहीं होने पर मलबे को एकत्र कर न रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर औषधी एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफ़ी अहमद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत के सी.ई.ओ.विनय कुमार, सी.एम.एच.ओ. डॉ पी.एस. सिसोदिया, जनपद सीईओ एस एन तिवारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व आमजन उपस्थित थे।


