सरगुजा
रामानुजगंज, 6 नवम्बर। महिला को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा डायन कहते हुए लाठी डंडे से मारपीट किए जाने का आरोप महिला के परिजनों ने लगाया है। मारपीट में महिला का पैर भी टूट गया है। घटना के बाद परिजनों के द्वारा महिला को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय बलरामपुर के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों के द्वारा थाने में भी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता की बेटी शुक्रवार की शाम गुस्सा होकर घर से निकल गई थी, जिसे खोजने के लिए पीडि़ता पिपरोल गई, जहां के जुढ़नियापारा में रहने वाले सुरेश नागवंशी, सोहर नागवंशी, ग़दन नागवंशी, लल्लू नागवंशी सहित अन्य लोगों पर महिला ने आरोप लगाया कि इन लोगों के द्वारा डायन कहते हुए लाठी-डंडे से पीटा गया, जिससे पैर में गंभीर चोट लगी एवं पैर टूट गया।
परिजनों के द्वारा शुक्रवार की रात रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज कर आज महिला को जिला चिकित्सालय बलरामपुर के लिए बेज दिया गया है, वहीं घटना की सूचना थाने में भी परिजनों द्वारा कर दी गई है।


