सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,6 नवम्बर। ग्राम पंचायत तेतरडीह द्वारा सद्भावना क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मां शेरावाली मैदान में आयोजित किया गया,जिसका फाइनल मैच बॉयज क्लब नावाडीह एवं स्थानीय फुटबॉल टीम नावाडीह के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रामानुजगंज रमन अग्रवाल,जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव, जनपद सदस्य सीताराम गुप्ता, सरपंच मीना देवी उपस्थित रहे। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचकारी मैच में स्थानीय फुटबॉल टीम नावाडीह विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सीमित संसाधनों में भी क्षेत्रीय खेल प्रतिभाएं अपना बेहतर से बेहतर खेल प्रदर्शन को दिखाया, इससे यह परीलक्षित होता है कि यदि उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाए तो स्थानीय खेल प्रतिभाएं और आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है।
जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने भी आयोजन की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांव-गांव में होने चाहिए ताकि जो खेल प्रतिभाएं हैं, उन्हें आगे आने का मौका मिलता रहे। मेरा पूरा प्रयास रहता है कि जो भी स्थानीय खेल प्रतिभाएं हैं उन्हें भरपूर मदद कर सकूं। स्थानीय खिलाड़ी राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक जाएं एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें ऐसी मेरी सभी को शुभकामनाएं हैं।जनपद सदस्य सीताराम गुप्ता ने कहा कि फाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाडिय़ों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया।
श्री गुप्ता ने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीम को बधाई दी। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था एवं मैच 8 दिनों तक चला, जिसमें झारखंड की चार टीमों ने भी भाग लिया था। आयोजन को सफल बनाने में गांव के सरपंच मीना सिंह, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष राम राज गुप्ता, उपसरपंच कोमल सिंह, सचिव मोहन साय मरावी, पवन सिंह, संदीप कुमार, ओमप्रकाश सिंह, राकेश सिंह मनीष एक्का शंकर सिंह सक्रिय रहे।
मिनी स्टेडियम एवं मैदान का होगा समतलीकरण
जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने इस अवसर पर मैदान के समतलीकरण एवं मिनी स्टेडियम बनवाए जाने की घोषणा की। श्री यादव ने कहा कि जिस प्रकार से ग्राम वासियों का खेल के प्रति लगाव है उसे देखते हुए यहां पर मिनी स्टेडियम की महती आवश्यकता है, वहीं मैदान के समतलीकरण भी कराए जाने की आवश्यकता है, दोनों कार्य पूरा कराया जाएगा।
----


