सरगुजा

धनतेरस पर जमकर हुई धनवर्षा, करोड़ों की खरीदारी से बाजार गुलजार
02-Nov-2021 8:45 PM
धनतेरस पर जमकर हुई धनवर्षा, करोड़ों की खरीदारी से बाजार गुलजार

वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स व बर्तन दुकानों में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,2 नवम्बर।
धनतेरस पर मंगलवार को शहर में जमकर खरीदारी से बाजार गुलजार रहा। मनपसंद सामानों को खरीदने लोगों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए। दोपहर से ही बाजार में रौनक देखी गई और खरीदारी के लिए लोगों के पहुंचने से बाजार देर रात तक गुलजार रहा।

व्यापारियों के अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर शहर में करोड़ों का कारोबार हुआ। केवल ज्वेलरी व ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में ही 50 करोड़ के बिजनेस का अनुमान है। कई लोगों ने वाहन खरीदने पहले से ही एडवांस बुकिंग कराई थी। इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर, मोबाइल, बर्तन सहित अन्य सामानों का भी जमकर कारोबार हुआ।

बढ़ती महंगाई के बावजूद लोग अपनी पसंद के सामानों पर पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हटे। हर बार की तरह ज्वेलरी में सबसे ज्यादा खरीददारी हुई तो ऑटोमोबाइल्स ने भी बाजार को निहाल कर दिया। बाजार में सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स सहित बर्तन, फर्नीचर, मोबाइल दुकानों में जमकर खरीदारी हुई है। बर्तन दुकानों में भी लोगों की काफी भीड़ दखी गई।


अन्य पोस्ट