सरगुजा

राज्योत्सव में मुख्य अतिथि बन काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं-जायसवाल
01-Nov-2021 8:38 PM
राज्योत्सव में मुख्य अतिथि बन काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं-जायसवाल

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,1 नवंबर। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित राज्योत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में आदिवासी, किसान व सभी वर्गों के लिए बेहतर कार्य कर रही है।

अंबिकापुर राज्योत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बन यहां आने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, सभी मंत्री राजधानी में हैं, इसलिए मुझे मौका मिला। अभी हाल में ही आयोजित हुए राजधानी रायपुर में आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम को लेकर जायसवाल ने कहा कि इसमें प्रदेश व देश के साथ नाइजीरिया, युगांडा से भी लोग पहुंचे, जिसके कारण छत्तीसगढ़ का नाम विश्व पटल के नक्शे में आया है।

सरगुजा सांसद का नाम कार्ड में नहीं होने के प्रश्न पर श्री जायसवाल ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, उन्हें पर्सनली कार्ड देकर आमंत्रित किया गया है।
मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि ढाई-ढाई साल का मुद्दा भाजपा व मीडिया की देन है। मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। भाजपा 56 टुकड़ों में बट चुकी है, इनके पास 2023 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का कोई चेहरा तक नहीं है और न ही उनके पास कोई मुद्दा है, इसीलिए बार-बार इस तरह का मुद्दा लाकर लोगों को भ्रमित करते हैं।

श्री जायसवाल ने बताया कि भाजपा 15 साल लोगों में भ्रम फैलाकर और कांग्रेस के कुछ जयचंदो के चलते जीत रही थी। जैसे ही भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने और मुख्यमंत्री बने, इन जयचंदो को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है, भाजपा में गुटबाजी दिख रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस अजय बंसल, डॉ. लालचंद यादव, श्याम लाल जायसवाल, इरफान सिद्धकी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट