सरगुजा
रक्तदान,स्वास्थ्य एवं नेत्र प्रशिक्षण के साथ जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों व फल का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 नवंबर। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। रक्तदान स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण ,जरूरतमंदों को गर्म कपड़े,मरीजो को फल, वाकिंग स्टिक और चश्मा का वितरण किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के चलते टीएस सिंह देव अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं । उत्साही कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह शिविर लगाकर रक्तदान किया। रक्तदाताओं में बड़ी संख्या महिलाओं और युवतियों की भी रही। एक दिन में रिकॉर्ड 171 युवक युवतियों ने रक्तदान किया।
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महापौर डॉ अजय तिर्की और डॉ हर्षप्रीत टुटेजा ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ लाल पैथ लैब के संचालक प्रभात सिन्हा ने 250 लोगों का रक्त परीक्षण किया।
रक्तदान के लिए प्रेरित करना मकसद-राकेश गुप्ता
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का उद्देश्य ग्रामवासियों के मन से रक्तदान से कमजोरी की भ्रांति को दूर करना था। शिविर की खास बात यह रही कि आज नए नेगेटिव ग्रुप के लोगों के पहचान हुई। शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ,सिद्धार्थ सिंह, विक्रमादित्य सिंह, प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा ,ब्लाक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विनय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, विजय सिंह टपरकेला , सयैद अख्तर हुसैन, आशीष वर्मा,अनीमा केरकेट्टा, युंका अध्यक्ष उत्तम राजवाड़े , सुनील मिश्रा, रामसाय, रजनीश सिंह, अमित जैसवाल, रामप्रकाश, संजू। कश्यप ,नारद गुप्ता, प्रमेंद्र सरजाल, उमाशंकर, धनेश्वर, प्रमोद कुजूर,भीमसेन की सक्रिय भूमिका रही
स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन,जिम का लोकार्पण भी
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के जन्मदिन पर नवापारा रामपुर भगवानपुर नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन और 11 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम का लोकार्पण किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी बहुत से काम किया जाना बाकी है। सभी के सहयोग से ही यह सम्भव है। उन्होंने रक्तदाताओं और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही निराकरण किया।केशवपुर, डिगमा,खैरबार,रामपुर,सुखरी,बकिरमा, फतेहपुर,सरईटिकरा,रामपुर समेत 11पंचायतों को ओपन जिम,25 पंचायतों में ग्रामसभा भवन और 25 पंचायतों में महिला सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना
औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक की अगुवाई में महामाया मंदिर में सुंदरकांड का पाठ रखा गया। पूजा अर्चना कर लोगो ने टीएस बाबा के स्वस्थ्य एवम दीर्घायु होने की प्रार्थना की।भंडारे का आयोजन भी हुआ





