सरगुजा

नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी योजना को जानने शिक्षकों के साथ छात्र पहुंचे आदर्श गौठान
29-Oct-2021 7:59 PM
नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी योजना को जानने शिक्षकों के साथ छात्र पहुंचे आदर्श गौठान

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,29 अक्टूबर। नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी के उद्देश्यों को जानने शासकीय बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राएं प्राचार्य पी एल भगत के नेतृत्व में आदर्श गौठान सोनतराई पहुंचे। उन्होंने गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की विधि को करीब से जाना।

इस दौरान शिक्षिका रचना सोनी ने गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की विधि पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया। उन्होंने इस जैविक खाद के लाभ एवं उससे खेतों को होने वाले फायदे के बारे में भी बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया, जिससे शिक्षकों के मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ।

इस अवसर पर व्याख्याता सीएस पैकरा,दिनेश बंजारा, जयराम भगत, नितिन पैकरा, राजेश्वर, पन्नालाल, मुकेश गुप्ता, दिव्या कुजुर, वर्णिता, सीमा लकड़ा,कृति किरण, जगमनी पैकरा, संध्या, लिंगराज पैकरा,संध्या पटेल, अंकिता गुप्ता, उषा देवी,सुप्रिया ढोके,सुषमा लकड़ा, जयप्रकाश केरकेट्टा के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट