सरगुजा

न जंगल काटेंगे न काटने देंगे, ग्रामीणों ने ली शपथ
14-Oct-2021 8:52 PM
न जंगल काटेंगे न काटने देंगे, ग्रामीणों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 अक्टूबर। वर्तमान में धड़ल्ले से अवैध जंगल कटाई और अवैध रूप से कब्जा करने जैसे गतिविधियों को देखते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के प्रदेश अध्यक्ष उदय पण्डो के नेतृत्व में पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को जंगल बचाने के लिए जागरुक करते हुए सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराया गया।

शपथ लेते हुए ग्रामीणों ने कहा कि आज के बाद जंगल नहीं काटेंगे, जंगल में आग लगता है तो आगे से बचायेंगे। जंगल को दूसरे के द्वारा काटने पर भी बचाएंगे। जंगल के हित में काम करेंगे। जंगल के अहित के स्थिति में वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों को बताएंगे।

इस प्रकार से ग्रामीणों को उदय पण्डो के द्वारा जंगल को बचाने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। जंगल को कटाई स्वयं को नहीं करने के लिए कहा गया और दूसरे लोगों के द्वारा जंगल काटने पर भी बचाएंगे के लिए बोला गया, जंगल को आग से बचाने के लिए बताया गया और जंगल के अहित के स्थिति में वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों को शिकायत करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे कि जंगल सुरक्षित रह सके।
 
 पण्डो परिवारों को दूसरे के द्वारा भडक़ाने एवं उकसाने पर जंगल काटने पर भी रोक लगाने के लिए प्रेरित किया गया। क्योंकि कुछ जगहों में भूमाफियाओं के द्वारा अपने निजी लाभ लेने के लिए अनभिज्ञ परिवारों को गुमराह कर जंगल काटे जाने का मामला सामने आया था, जिसमें भोले-भाले लोग फंस गए थे, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरों के बहकावे में आकर गैर कानूनी काम नहीं करने के लिए बताया गया।


अन्य पोस्ट