सरगुजा

तमिलनाडु में बंधक मजदूरों को प्रशासन ने छुड़ाया, सुरक्षित पहुंचाया घर
10-Oct-2021 10:57 PM
तमिलनाडु में बंधक मजदूरों को प्रशासन ने छुड़ाया, सुरक्षित पहुंचाया घर

 सरगुजा व जशपुर जिले के थे मजदूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। तमिलनाडु के एक रबर फैक्ट्री में बंधक बनाकर रखे गये सरगुजा एवं जशपुर जिले के 15 मजदूरों को कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं एसडीएम प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में श्रम विभाग द्वारा मुक्त कराकर शनिवार को उनके गृह ग्राम तक सुरक्षित पहुंचाया गया।

श्रम अधिकारी जीडी प्रसाद ने बताया है कि श्रमायुक्त रायपुर से सूचना मिली थी कि सरगुजा एवं जशपुर जिले के 15 मजदूरोंं को तमिलनाडु के नामक्कल जिला स्थित रबर फैक्ट्री रेडियल बालाजी में बंधक बना कर रखा गया है और उन्हें घर नहीं आने दिया जा रहा है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में संबंधित फैक्टरी संचालक से एवं मजदूरों के मेट से संपर्क साधा गया। मजदूरों के मोबाइल नंबर से भी सतत संपर्क किया गया।

मजदूरों को वहां से मुक्त कराकर शनिवार को अम्बिकापुर से बस से बतौली के 5, दमाली के 9 और बगीचा के 1 मजदूर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट