सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 अक्टूबर। माता राजमोहिनी देवी वार्ड क्रमांक 12 के शासकीय राशन दुकान के सामने आज पूर्व पार्षद रविन्द्र गुप्त भारती व भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास के नेतृत्व में वार्डवासियों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चावल हितग्राहियों को नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए भूपेश सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया।
पूर्व पार्षद रविन्द्र गुप्त भारती ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कोरोनाकाल के समय से ही गरीबों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्रदेश की जनता को भूपेश सरकार ने क्यों नहीं दिया, यह गरीब जनता पूछ रही है.. प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त मिलने वाले चावल में कटौती कर कांग्रेस सरकार ने चार व्यक्ति के परिवार में बस पांच किलो क्यों दिया, शेष पंद्रह किलो चावल कहां गया..? एक दो व तीन सदस्यों वाले परिवार को तो एक किलो भी नहीं मिला तो वो राशन कहां गया..?
भाजपा जिला संवाद प्रमुख ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राशन में बहुत बड़ा घोटाला किया है, केन्द्र से आये चावल का जनता तक नहीं पहुंचना भूपेश सरकार द्वारा राशन चोरी की पोल खोल रहा है, गरीबों का राशन चुराने वाले को जनता माफ नहीं करेगी।
कार्यक्रम को दीपक गर्ग, ननकाराम, प्रमोद दुबे तथा चंद्रसेन तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कृष्णा ठाकुर, प्रभुनारायण सिंह, जय सिंह,प्रमोद सोनी, विजय शर्मा,सुबोध माली हेमा कंसारी, मीना कंसारी, बसन्ती ठाकुर, लक्ष्मी जायसवाल, रीना सोनी, मंजू यादव, हिरामन अगरिया सहित वार्डवासी व हितग्राही उपस्थित रहे।


