सरगुजा

अघोषित बिजली कटौती को लेकर कैट ने सौंपा ज्ञापन
08-Oct-2021 8:06 PM
    अघोषित बिजली कटौती को लेकर कैट ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 अक्टूबर। कैट सरगुजा एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर अघोषित विद्युत कटौती को लेकर रोष व्यक्त किया गया है।

सरगुजा जिले में प्रतिदिन चार से पांच घंटे विद्युत की आपूर्ति बंद रहती है, जिसके कारण व्यवसायियों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। व्यवसायियों एवं आम जनता के परेशानियों को देखते हुए कैट एवं चेंबर ने मुख्य अभियंता को स्पष्ट कर दिया है कि एक-दो दिन में विद्युत आपूर्ति को सूचारू रूप से नहीं किया गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ व्यवसायी वर्ग आंदोलन करेंगे।

मुख्य अभियंता ने आश्वस्त किया है कि अब विद्युत आपूर्ति नियमित होगी यदि कोई बाधा उत्पन्न होती है तो मुझे तत्काल अवगत करायें हम विद्युत आपूर्ति को सूचारू रूप से करायेंगे और किसी को भी परेशानी नहीं होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी,चेंबर आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, युवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अभीषेक सिंह उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट