सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 अक्टूबर। आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया है। नगर के एक होटल के 105 नंबर कमरे से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह अक्सर सट्टा खिलाने के लिए दिल्ली से आकर ठहरता था, उसके पास से पुलिस ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की हुई लिस्ट भी बरामद की है, जिसमें लगभग एक लाख का ट्रांजैक्शन हो चुका था। इसके साथ-साथ सदर रोड निवासी एक युवक को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया है। उसके पास से 50,000 रुपए बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौसिक के नेतृत्व में अम्बिकापुर एवं जिले में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों की टीम का गठन कर शहर में हो रहे सट्टा-पट्टी की धरकर हेतु निर्देशित किया गया था।
मुखबिर से सूचना मिली कि चांदनी चौक मायापुर के पास एक व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाईन खिलवा रहा है। सूचना पर मौके पर जाकर रेड किया गया। मुखबिर के बताए अनुसार वहां से पंकज अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी सदर रोड को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में उसने आईपीएल क्रिकेट मैच का मोबाइल से सट्टा लगाने की बात कबूल की, उसके पास से 50 हजार रुपये बरामद किया गया।
इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के देवी गजल रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 105 में एक व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल मैच में रुपये का दांव लगाकर ऑनलाईन खेलवा रहा है। सूचना पर पुलिस ने होटल में रेड किया गया। वहां से पुलिस ने प्रिंस कुमार नामक युवक को पकड़ा गया उक्त युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रिंस कुमार (20 वर्ष) गली नं.6 प्रेमनगर पटेलनगर दिल्ली का बताया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनूप एक्का, सरफराज फिरदौसी, सउनि प्रमोद पाण्डेय, सउनि डाकेश्वर सिंह, आरक्षक रूपेश महंत, आरक्षक राहुल सिंह, इजहार अहमद, जानकी राजवाडे सक्रिय रहे।


