सरगुजा

अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत
07-Oct-2021 7:42 PM
  अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,7 अक्टूबर। अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर क्षेत्र के ग्राम रायकेरा निवासी बीरेंद्र लकड़ा (21) 6 अक्टूबर को प्रवीण कुमार सोनवानी के साथ शोरूम से एक नया बुलेट लेकर सीतापुर छोडऩे गया था। छोडक़र वापस लौटते दौरान सेदम बाजारडांड में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर चोट आने पर उसे शांतिपारा से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया था, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।

दूसरे मामले में उदयपुर क्षेत्र के ग्राम पलका निवासी टिकेश्वर विझियां (31) 5 अक्टूबर को मजदूरी करने के लिए निकला था। रास्ते में पिकअप वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया था। आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

एक अन्य मामले में बगीचा क्षेत्र निवासी परबतिया पति पुरुषोत्तम नागवंशी (32) ने बुधवार को अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया।


अन्य पोस्ट