सरगुजा
अम्बिकापुर, 7 अक्टूबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर के द्वारा कवर्धा घटना के विरोध में स्थानीय घड़ी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रभारी संजय सोनी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिया सिंह, जिले के महामंत्री संजीव वर्मा, अंशु श्रीवास्तव की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष निशांत सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
युवा मोर्चा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एवं उसके मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की जा रही है। हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाते हुए उन पर झूठा एफआईआर दर्ज किया जा रहा है व एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है, जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा घोर विरोध करती है और मांग करती है कि भूपेश बघेल दूसरे प्रदेश को छोडक़र छत्तीसगढ़ की चिंता करें कथा पक्षपात पूर्ण एवं एक तरफा कार्रवाई को रोके।


