सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 अक्टूबर। सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने बुधवार को अंबिकापुर परिवहन कार्यालय का घेराव किया। वर्तमान समय में बकाया कर वसूली को लेकर परिवहन उडऩदस्ता दल के द्वारा ट्रकों की जब्ती की कार्यवाही की जा रही है, जिसके विरोध में ट्रक मालिक संघ ने परिवहन कार्यालय जाकर मांग की कि जब केंद्र सरकार ने एक महीने तक का फिटनेस एवं परमिट की वैधता बढ़ा दिए हैं, तो अभी एक महीने तक टैक्स बकाया राशि के कारण ट्रकों को नहीं रोका जाना चाहिए।
ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया है कि उडऩदस्ता दल के द्वारा ड्राइवरों के साथ मारपीट की जा रही है तथा ड्राइवरों के मोबाइल को भी उडऩदस्ता दल के द्वारा लूट लिया जा रहा है, जिसके कारण ट्रक मालिक आक्रोशित हंै।
यह भी आरोप लगाया गया कि बालू लोड ट्रकों एवं अन्य प्रांत के ट्रकों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि अन्य प्रांत की गाडिय़ां ओवर लोड चल रही हंै।
आज सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं उडऩदस्ता प्रभारी को कहा है कि यदि हमें अब तंग किया जाता है तो उडऩदस्ता दल के चेक पोस्ट में सभी ट्रक मालिक धरना प्रदर्शन करेंगे और अपनी ट्रकों को परिवहन कार्यालय में खड़ा कर देंगे। आज ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रक मालिकों ने परिवहन कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया है। कार्यालय में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चुन्नु लाल देवांगन एवं उडऩदस्ता प्रभारी शेष नारायण ध्रुव मौजूद रहे।


