सरगुजा
आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करा न्याय की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर/लखनपुर, 5 अक्टूबर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर (ख) में विगत दिनों पूर्व इतवार साय नामक युवक का शव गांव के ही एक ग्रामीण के घर के तख्त में संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। मौत के कुछ दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा युवक की मौत की पुष्टि नहीं करने पर मृतक युवक के परिजन व ग्रामीण सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर पहुंच पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि ग्राम जयपुर (ख) निवासी लालजीत व मंसुरिया के द्वारा इतवार साय पिता नोहर साय को घर में पकड़ लिया तथा मारते हुए घर के बाहर निकाले। मारपीट की घटना को गांव के ही झमन साय बैठकर देख रहा था।
आवेदन में उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर की तडक़े सुखदेव और झमन साय बुद्धिमान सिंह के घर झाड़-फूंक कराने गए, तभी बुद्धिमान सिंह बोला कि लालजीत के घर के तखत में इतवार साय मरा पड़ा है। सुखदेव ने जब इस संबंध में बुद्धिमान सिंह से पूछा कि आपको किसने बताया तो बुद्धिमान सिंह के द्वारा कहा गया कि घटना की जानकारी मंसूरिया ने दी है। घटना की सूचना पाकर परिजन सहित ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि इतवार साय तखत में मरा पड़ा हुआ है, उसके मुंह से खून बह रहा था। जीभ 3 इंच बाहर निकला हुआ था होठ फुला हुआ था। घटना की सूचना थाने ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर पुलिस को दी गई।
लखनपुर पुलिस मौके पर पंचनामा कार्रवाई करवाते हुए शव का पीएम करा परिजनों को सुपुर्द किया। आरोप है कि पुलिस वालों के द्वारा सादे कागज में मृत युवक के परिजनों का हस्ताक्षर कराया गया तथा बयान नहीं लिया गया। लखनपुर पुलिस के द्वारा युवक की मौत की पुष्टि नहीं की गई, न ही रिपोर्ट का कापी दिया और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिया। युवक की हत्या की आशंका को लेकर परिजन व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम को आवेदन दे निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाए जाने की मांग की गई है।
मृतक युवक के परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि खाली पेट और बिरोनी का पोस्टमार्टम डॉक्टर के द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया, जबकि मृतक युवक का मुंह फुला हुआ जीभ बाहर निकला हुआ चेहरे और गले में चोट था जिसका कोई भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया।
वहीं इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।


