सरगुजा

लखनपुर में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना शुरू
04-Oct-2021 9:58 PM
  लखनपुर में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 4 अक्टूबर। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लखनपुर में आज मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक में सभी प्रकार की जांच एवं उपचार की सुविधाएं डॉक्टर और फार्मासिस्ट की मौजूदगी में उपलब्ध होंगे।

शुभारम्भ कार्यक्रम में रणविजय सिंह देव, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, पार्षद अमित बारी, सुजीत गुप्ता, आजाद खलीफा, भूपेन्द्र पैंकरा, भानु राजवाड़े, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. पी एस मार्को, डॉ पी.एस. केरकेटा, डॉ रूपेश गुप्ता, डॉ. आकांक्षा केरकेट्टा, डॉ. मुरली, जितेश मिश्रा अमित सिसोदिया एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट