सरगुजा

जिले के स्कूलों में 658 अंशकालीन सफाई कर्मचारी कार्यरत
04-Oct-2021 9:57 PM
जिले के स्कूलों में 658 अंशकालीन सफाई कर्मचारी कार्यरत

अम्बिकापुर, 4 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने बताया है कि जिले के 658 विभिन्न स्कूलों में अंशकालीन सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। अंशकालीन सफाई कर्मचारी की नियुक्ति वर्ष 2011- 12 सत्र से की गई है, जो जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कार्यरत हैं। शासन द्वारा इन्हें वर्तमान में कलेक्टर दर का एक चौथाई के मान से प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जा रहा है।

इनकी कुल कार्यदिवस 2 घंटे प्रतिदिवस है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर विकासखण्ड में लखनपुर में 90, उदयपुर में 48, मैनपाट में 58, सीतापुर में 51, बतौली में 46 तथा लुण्ड्रा में 134 अशंकालीन सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं।


अन्य पोस्ट