सरगुजा

सादगी एवं गरिमामय ढंग से होगा महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन
02-Oct-2021 5:56 PM
सादगी एवं गरिमामय ढंग से होगा महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन

अम्बिकापुर, 2 अक्टूबर। प्रतिवर्षानुसार अपनी गौरवशाली परम्परा के अनुरुप 7 अक्टूबर गुरुवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती उल्लास पूर्वक मनायी जाएगी।
अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के मिडिया प्रभारी संजय गोयल ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना एवं शासन की अनुमति न होने के कारण इस वर्ष जयंती कार्यक्रमों का आयोजन बहुत धूमधाम से न करते हुये सादगी किन्तु गरिमामयी ढंग से किया जा रहा है।

संजय गोयल ने बताया कि इस वर्ष सिमित प्रतियोगिताओं का ही आयोजन किया जा रहा है,जयंती कार्यक्रमों का उद्घाटन अग्रसेन भवन मे 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल के करकमलों से किया जाएगा।

इस वर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं मे चिञकारी,गिलास गिराओ, सामाजिक नारा लिखो, स्लो सायकल, ट्रायसायकल, कुर्सी दौड़,  स्पेलिंग प्रतियोगिता, निशाना लगाओ, रंगोली, एक मिनट, बिन्दी लगाओ, सुडोकू, लुडो, गिफ्ट हैम्पर बनाओ प्रतियोगिता का ही आयोजित किया गया है।

सभा के मिडिया प्रभारी संजय गोयल ने समस्त अग्रबन्धुओं से कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुये इस पावन महोत्सव को गरिमामय बनाने हेतु सपरिवार सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का आग्रह करते हुये समाज को सम्बलता प्रदान का अनुरोध किया है।
 


अन्य पोस्ट