सरगुजा

कुएं में डूबने से युवक की मौत
02-Oct-2021 8:08 AM
कुएं में डूबने से युवक की मौत

लखनपुर, 1 अक्टूबर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोड़ी कला में शौच के लिए कुएं से पानी निकालने के दौरान युवक कुएं में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक अर्जुन राम गोंड़ (30 वर्ष) ग्राम मैनपुर बजरा पौड़ी निवासी जो पिछले 5 माह से परिवार सहित ग्राम परसोली कला निवासी वेदसाय के घर में रहा करता था। गुरुवार की तडक़े लगभग 4 बजे अर्जुन गोंड़ को शौच लगने पर वह कुएं से पानी निकालने गया हुआ था, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया जिसके बाद पानी में डूबने से अर्जुन राम की मौत हो गई। परिवारजनों के द्वारा घटना की सूचना गुरुवार की सुबह 11 बजे दी गई। शाम 4 बजे लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर शुक्रवार की दोपहर शव का पीएम करा परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट